केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंध्र प्रदेश में किसानों और स्वयं सहायता समूह की ‘दीदियों’ से किया संवाद

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संकल्प का ज़िक्र किया जिसमें 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 1.5 करोड़ से अधिक दीदियां लखपति बन चुकी हैं।

Andhra Pradesh: Union Minister Shivraj Singh Chouhan Engages with Farmers and SHG Women
Andhra Pradesh: Union Minister Shivraj Singh Chouhan Engages with Farmers and SHG Women

आंध्र प्रदेश: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आंध्र प्रदेश में किसानों और स्वयं सहायता समूह की दीदियों से संवाद किया। उन्होंने खेतों में जाकर प्राकृतिक खेती का अवलोकन किया और इसे कम लागत और अधिक मुनाफा देने वाला मॉडल बताया।

चौहान ने किसानों से कहा, “मैं जहां भी जाता हूं, खेतों में जरूर जाता हूं। खेतों में गए बिना खेती को समझा नहीं जा सकता। आज मैंने प्राकृतिक खेती देखी, जिसमें लागत बहुत कम और लाभ अधिक है।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत के किसानों को पीछे नहीं रहना है, भले ही उनके पास जमीन की जोत कम हो। आधुनिक तकनीक और स्मार्ट खेती को अपनाकर खेती को लाभकारी व्यवसाय में बदलना जरूरी है।

अपने संवाद के दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, जिन्हें प्यार से दीदी कहा जाता है, को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “आप अबला नहीं, सही मायनों में सबला हैं। मैंने आपके बनाए उत्पाद देखे, मुझे गर्व हुआ।” चौहान ने दीदियों को आत्मनिर्भर बनने का संदेश देते हुए कहा कि “गरीब नहीं रहना है, हाथ नहीं फैलाना है, सम्मान के साथ जीना है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संकल्प का ज़िक्र किया जिसमें 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 1.5 करोड़ से अधिक दीदियां लखपति बन चुकी हैं। सरकार हर दीदी को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने, उन्हें ट्रेनिंग, बैंक लिंकेज, और मार्केटिंग-ब्रांडिंग की सुविधा देकर उद्यमी बना रही है।

अंत में उन्होंने कहा, “अब बहनों को लखपति ही नहीं, बल्कि करोड़पति बनाना है। मुझे पूरा विश्वास है कि दीदियां छोटे से बड़े उद्योग तक खड़ा करेंगी और आंध्र प्रदेश सहित पूरे देश में विकास की नई लकीर खींचेंगी।”

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale