‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान खान के साथ नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह, पहली बार दिखेगी नई जोड़ी

बैटल ऑफ गलवान’ इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक बनती जा रही है, सिर्फ अपने दमदार विषय के लिए नहीं बल्कि नई और ताज़ा कास्टिंग के कारण भी।

'Battle of Galwan' to Feature Fresh Pairing of Salman Khan and Chitrangada Singh
'Battle of Galwan' to Feature Fresh Pairing of Salman Khan and Chitrangada Singh

मुंबई: बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर एक बड़ा ऐलान सामने आया है। डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने बताया है कि इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह को सलमान खान के अपोजिट फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है। भारत-चीन सीमा पर हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म पहली बार होगी जब सलमान और चित्रांगदा एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

‘बैटल ऑफ गलवान’ में चित्रांगदा सिंह की एंट्री को लेकर डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका टैलेंट और स्क्रीन प्रेजेंस इस किरदार के लिए एकदम परफेक्ट है। अपूर्व ने कहा, “मैं हमेशा से चित्रांगदा के साथ काम करना चाहता था, खासकर जब मैंने उन्हें ‘हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी’ और ‘बॉब बिस्वास’ में देखा। हमें बेहद खुशी है कि वो ‘बैटल ऑफ गलवान’ की कास्ट का हिस्सा बन रही हैं।”

अपूर्व ने आगे बताया, “वह अपने किरदार में एक अनोखा मेल लेकर आती हैं – एक तरफ फेमिनाइन साइड और दूसरी तरफ मजबूती, जो सलमान सर के गंभीर लेकिन शांत पर्सनैलिटी के साथ शानदार तालमेल बिठाएगी।”

प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ऐसे चेहरे की तलाश में थे जो संघर्ष, भावुकता और नर्मी को एक साथ बखूबी दिखा सके और चित्रांगदा सिंह ने ये सभी खूबियां सहजता से पेश कीं। सूत्रों ने बताया कि लखिया उस वक्त खास तौर पर प्रभावित हुए जब उन्होंने इंडिया गेट पर खिंचवाई गई चित्रांगदा की कुछ तस्वीरें देखीं। उन तस्वीरों में उनकी स्वाभाविक गरिमा और शांत आकर्षण ने उस किरदार की आत्मा को बखूबी दर्शाया, जिसकी उन्हें तलाश थी। उनका गंभीर अभिनय का अंदाज और सधी हुई मौजूदगी ने उन्हें इस भूमिका के लिए एकदम सही विकल्प बना दिया।

‘बैटल ऑफ गलवान’ इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक बनती जा रही है, सिर्फ अपने दमदार विषय के लिए नहीं बल्कि नई और ताज़ा कास्टिंग के कारण भी। सलमान खान जहां लीड रोल में हैं, वहीं चित्रांगदा सिंह के इस फिल्म से जुड़ने से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत में शुरू होने की संभावना है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale