भोपाल: राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित साईं गर्ल्स हॉस्टल से एक युवती के अपहरण और छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार आरोपी तनिष्क जैन युवती को जबरन हॉस्टल से लेकर गया और उसके साथ अभद्रता व छेड़छाड़ की।
घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर गोविंदपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की विशेष टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है।
घटना के बाद साईं गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बिना किसी रोक-टोक के हॉस्टल में प्रवेश किया और युवती को जबरन बाहर ले गया। पुलिस हॉस्टल परिसर के CCTV फुटेज को खंगाल रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
