पटना के मुसलमानों का आक्रोश: कश्मीरी आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

प्रदर्शनकारियों ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारों से पूरे इलाके को गुंजायमान कर दिया। उन्होंने आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थक बताया।

Outrage of Patna's Muslims: Slogans of 'Pakistan Murdabad' Against Kashmiri Terror Attack
Outrage of Patna's Muslims: Slogans of 'Pakistan Murdabad' Against Kashmiri Terror Attack

पटना: राजधानी पटना के मुसलमानों ने आज जुम्मे की नमाज के बाद सड़कों पर उतरकर कश्मीर में हुए हालिया आतंकी हमले का कड़ा विरोध जताया। पटना सिटी के त्रिपोलिया इलाके में नमाज अदा करने के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारों से पूरे इलाके को गुंजायमान कर दिया। उन्होंने आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थक बताया। लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर और आतंकवाद विरोधी नारे लगाते हुए अपना गुस्सा और देशप्रेम व्यक्त किया।

यह प्रदर्शन कश्मीर में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति एकजुटता और आतंकवाद के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और स्थानीय लोगों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale