जबलपुर: व्हाट्सएप स्टेटस लिखकर युवक ने की आत्महत्या, पत्नी के अफेयर का आरोप

परिजनों का यह भी आरोप है कि पत्नी ने पूरे परिवार को घरेलू हिंसा के मामले में फंसाने की धमकी दी थी। यह पहली बार नहीं था कि मयंक ने ऐसा कदम उठाया हो।

Jabalpur: Man Dies by Suicide After WhatsApp Status Alleging Wife's Affair
Jabalpur: Man Dies by Suicide After WhatsApp Status Alleging Wife's Affair

जबलपुर: जबलपुर में एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के अफेयर से परेशान होकर व्हाट्सएप पर स्टेटस लिखने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना घमापुर थाना क्षेत्र में हुई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

मृतक की पहचान मयंक के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि मयंक ने अपनी पत्नी के किसी और के साथ संबंध के कारण यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि मयंक को जब अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला तो उसने उसे समझाने की कोशिश की थी।

परिजनों का यह भी आरोप है कि पत्नी ने पूरे परिवार को घरेलू हिंसा के मामले में फंसाने की धमकी दी थी। यह पहली बार नहीं था कि मयंक ने ऐसा कदम उठाया हो; बताया गया है कि 17 अप्रैल को भी उसने पत्नी से प्रताड़ित होकर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उस समय भी इस मामले को लेकर घमापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

घमापुर थाना पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale