मध्य प्रदेश फिर हुआ शर्मसार: छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक को जबरन पिलाई पेशाब, आरोपियों पर अब तक कार्रवाई नहीं

अरुण यादव के अनुसार, इस मामले में आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आदिवासियों पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं।

Chhindwara Horror: Tribal Youth Forced to Consume Urine; Accused Remain Untouched by Law
Chhindwara Horror: Tribal Youth Forced to Consume Urine; Accused Remain Untouched by Law

भोपाल: मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सीधी जिले की घटना के बाद अब छिंदवाड़ा में एक आदिवासी युवक को कथित तौर पर पेशाब पिलाने का घिनौना कृत्य किया गया है।

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने इस घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में सत्ता के संरक्षण की वजह से आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। यादव ने कहा कि इस घटना से मध्य प्रदेश एक बार फिर शर्मसार हुआ है।

छिंदवाड़ा जिले के हर्रई थाने के ग्राम तुईयापानी निवासी आदिवासी युवक राजकुमार बट्टी और उसके परिजनों के साथ राजा चौकसे समेत अन्य लोगों पर रोड पर मारपीट करने, मुंह पर थूकने और पेशाब पिलाने का आरोप है।

अरुण यादव के अनुसार, इस मामले में आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आदिवासियों पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं, क्योंकि कहीं न कहीं आरोपियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त रहता है, इसीलिए पुलिस का डर भी खत्म होता जा रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale