जबलपुर: ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक का हाथ, PUBG खेलते हुआ हादसा

डॉक्टरों के अनुसार, युवक की उंगलियों की चोट इतनी गंभीर थी कि रक्त संचार रुक गया था और संक्रमण फैलने का खतरा था। समय पर ऑपरेशन कर हाथ को काटना ही एकमात्र विकल्प बचा था।

Jabalpur: Online Game Addiction Costs Youth His Hand in PUBG Accident
Jabalpur: Online Game Addiction Costs Youth His Hand in PUBG Accident

जबलपुर: ऑनलाइन गेम पब्जी (PUBG) का नशा जब हद से गुजर जाए, तो वह जानलेवा भी साबित हो सकता है। जबलपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पब्जी में मगन एक युवक को ट्रेन से टकराने के बाद हाथ गंवाना पड़ा।

घटना घमापुर थाना क्षेत्र की है, जहां दो नंबर रेलवे पुल के पास एक युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर पब्जी खेल रहा था। खेल में इतना मशगूल था कि उसे ट्रेन के आने का आभास तक नहीं हुआ। अचानक ट्रेन के आने से युवक के हाथ की उंगलियां गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं।

मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसका हाथ काटने का निर्णय लिया।

डॉक्टरों के अनुसार, युवक की उंगलियों की चोट इतनी गंभीर थी कि रक्त संचार रुक गया था और संक्रमण फैलने का खतरा था। समय पर ऑपरेशन कर हाथ को काटना ही एकमात्र विकल्प बचा था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale