किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छात्रु क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 2-3 आतंकियों के घने जंगलों में छिपे होने की खुफिया सूचना मिली।
सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही जवान आतंकियों के करीब पहुंचे, आतंकियों ने खुद को घिरा देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ छिड़ गई।
