लखनऊ: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू आज, 30 जून से 1 जुलाई, 2025 तक उत्तर प्रदेश के बरेली और गोरखपुर जिलों के दौरे पर रहेंगी।
आज, 30 जून को राष्ट्रपति बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद, वह उसी दिन गोरखपुर पहुंचेंगी और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स (AIIMS) के पहले दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी।
अपने दौरे के दूसरे दिन, 1 जुलाई को राष्ट्रपति मुर्मू गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगी। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रपति गोरखपुर के महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का भी दौरा करेंगी और इस विश्वविद्यालय के सभागार, शैक्षणिक प्रखंड और पंचकर्म केंद्र का उद्घाटन करेंगी। श्रीमती मुर्मू इस विश्वविद्यालय में एक नए महिला छात्रावास का शिलान्यास भी करेंगी।
