नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हाथी की एक प्रतीकात्मक मूर्ति भेंट की, जो भारतीय संस्कृति में बुद्धि, शक्ति और सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO India) ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की हैं, जिनमें दोनों नेताओं को सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत करते देखा जा सकता है। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
CM of Madhya Pradesh, @DrMohanYadav51, met Prime Minister @narendramodi.@CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/veFog4b5jF
— PMO India (@PMOIndia) June 23, 2025
