उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी, 7 बार किया कॉल

कुशवाहा ने बताया कि आज शाम 8:52 बजे से 9:20 बजे के बीच उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों — +91 6305129156, +91 9229567466 और +91 7569196793 से सात बार धमकी भरे कॉल प्राप्त हुए।

Upendra Kushwaha Receives Death Threats from Lawrence Bishnoi Gang, Called 7 Times
Upendra Kushwaha Receives Death Threats from Lawrence Bishnoi Gang, Called 7 Times

पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। कुशवाहा ने यह जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से सार्वजनिक की।

कुशवाहा ने बताया कि आज शाम 8:52 बजे से 9:20 बजे के बीच उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों — +91 6305129156, +91 9229567466 और +91 7569196793 से सात बार धमकी भरे कॉल प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त उन्हें एक MMS (टेक्स्ट मैसेज) भी भेजा गया। इस संदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि वे राजनीतिक रूप से एक विशेष पार्टी के खिलाफ बोलते रहे तो उन्हें गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा और 10 दिन के भीतर खत्म कर देने की धमकी दी गई।

इस गंभीर घटना को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से तत्काल संज्ञान लेने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

उपेंद्र कुशवाहा को मिली धमकी के बाद पटना पुलिस महकमे में हलचल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित थाने को अलर्ट कर दिया गया है और कॉल डिटेल्स की जांच शुरू कर दी गई है। साइबर सेल की टीम भी सक्रिय हो गई है ताकि कॉल करने वाले नंबरों का पता लगाया जा सके और दोषियों तक पहुंचा जा सके।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale