बाढ़, बिहार: बिहार के बाढ़ अनुमंडल के बेढ़ना गांव के पास बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर 15 जून को मिले एक अज्ञात बच्चे के अधजले शव के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। नाबालिग की मां रोमा कुमारी ने अपने प्रेमी निर्मल पासवान के साथ मिलकर अपने ही बेटे की हत्या की थी। हत्या के बाद शव को तेजाब से जलाकर फोरलेन किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया था। यह पूरा मामला अवैध संबंधों को लेकर हत्या का सामने आया है।
रोमा कुमारी बीपीएससी (BPSC) शिक्षिका हैं और अररिया जिले की रहने वाली हैं। वहीं, निर्मल पासवान सहरसा जिले का रहने वाला है और एक प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में प्रधानाध्यापक है, जिसकी वर्तमान पोस्टिंग रोहतास में थी। रोमा और निर्मल की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। रोमा कुमारी का अपने पति प्रमोद कुमार गुप्ता के साथ कई वर्षों से विवाद चल रहा था, इसी दौरान वह निर्मल पासवान के संपर्क में आईं और दोनों के बीच चोरी-छिपे मुलाकातें बढ़ने लगीं।
रोमा कुमारी अक्सर अपने प्रेमी से मिलने रोहतास जाती थीं। उनके दोनों बच्चों को भी अपनी मां के इस प्रेम प्रसंग की जानकारी मिल गई थी, और वे अक्सर इसका विरोध करते थे। 14 जून को, रोमा कुमारी के लड़के ने फिर से अपनी मां के अवैध प्रेम प्रसंग का विरोध किया। इसी बात पर रोमा कुमारी ने अपने बेटे की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
बेटे की मौत के बाद, रोमा कुमारी और उसके प्रेमी निर्मल पासवान ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। वे रोहतास से गाड़ी में शव को डालकर निकले और अलग-अलग रास्तों से होते हुए बाढ़ में बेढ़ना गांव के कोनहर पुल के पास फोरलेन किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। शव को पहचानने में न आए, इसके लिए उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई।
इसी दौरान देर रात बाढ़ थाने की गश्ती पुलिस ने एक गाड़ी में ‘बिहार सरकार’ का बोर्ड लगा होने पर संदेह होने पर उसे रोका। पुलिस को गाड़ी में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली, लेकिन उन्होंने गाड़ी में मौजूद लोगों की फोटो और पहचान पत्र ले लिए। गश्ती दल से मिली इसी लीड के आधार पर पुलिस ने नाबालिग की मां रोमा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने इस मामले में अहम लीड देने वाले गश्ती दल में शामिल एएसआई नागेंद्र प्रसाद, गृहरक्षक नवीन कुमार, राहुल कुमार और करण कुमार को दस-दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।
वहीं, इस मामले में मुख्य आरोपी और रोमा कुमारी का प्रेमी निर्मल पासवान अपने घर और ड्यूटी वाले स्थान से फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है।
