इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच को लेकर शिलांग पुलिस लगातार एक्शन में है। इंदौर में मंगलवार को राजा रघुवंशी के घर पूछताछ करने के बाद, आज यानी बुधवार को पुलिस ने सोनम रघुवंशी के घर पर दस्तक दी।
सूत्रों के अनुसार, पिछले कई दिनों से सोनम का घर परिवार द्वारा अंदर से बंद कर रखा गया था, लेकिन आज शिलांग पुलिस ने घर खुलवाया और अंदर प्रवेश कर परिवार के सदस्यों से लंबी चर्चा की।
पुलिस ने घर के भीतर बारीकी से जांच की और हत्याकांड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पूछताछ की। जानकारी मिली है कि चर्चा खास तौर पर हत्या के बाद की गतिविधियों, मोबाइल फोन और पारिवारिक बातचीत को लेकर की गई।
इससे पहले, शिलांग पुलिस राजा रघुवंशी के घर पहुंचकर परिजनों से अलग-अलग पूछताछ कर चुकी है, जिसमें सोनम के शादी के बाद के व्यवहार और ससुराल से क्या-क्या लेकर गई थी, इस पर सवाल किए गए थे।
इंदौर में लगातार हो रही पूछताछ और छानबीन से साफ है कि पुलिस अब हत्याकांड के हर सुराग को पुख्ता सबूत में तब्दील करने की कोशिश में है।
