राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम के घर पहुंची शिलांग पुलिस, परिवार से हो रही पूछताछ

पुलिस की जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार दोपहर, शिलांग पुलिस ने हीराबाग स्थित जी-1 फ्लैट की तलाशी भी ली थी, जो राजा के दोस्त आरोपी विशाल चौहान ने 30 मई को किराए पर लिया था।

Raja Raghuvanshi Murder: Shillong Police at Sonam's Residence, Interrogating Family
Raja Raghuvanshi Murder: Shillong Police at Sonam's Residence, Interrogating Family

इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी शिलांग पुलिस अब तेजी से एक्शन में आ गई है। बुधवार को पुलिस की एक टीम इंदौर के देवास नाका क्षेत्र स्थित सोनम रघुवंशी के घर पहुंची, जहां उसने सोनम के माता-पिता और भाई गोविंद रघुवंशी से पूछताछ की।

पुलिस को शक है कि हत्या से पहले और बाद में सोनम के परिवार को कुछ अहम जानकारी हो सकती है। खासतौर पर सोनम की गिरफ्तारी से पहले भाई गोविंद से हुई आखिरी बातचीत को लेकर पुलिस विशेष रूप से जानकारी जुटा रही है।

इससे पहले मंगलवार रात को पुलिस की टीम राजा रघुवंशी के घर भी पहुंची थी, जहां परिवार के सदस्यों से अलग-अलग कमरों में बैठाकर पूछताछ की गई थी। पुलिस ने विशेष रूप से यह जानने की कोशिश की कि शादी के बाद सोनम का व्यवहार कैसा था, और ससुराल से वह क्या-क्या लेकर गई थी।

पुलिस की जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार दोपहर, शिलांग पुलिस ने हीराबाग स्थित जी-1 फ्लैट की तलाशी भी ली थी, जो राजा के दोस्त आरोपी विशाल चौहान ने 30 मई को किराए पर लिया था। फ्लैट का रेंट एग्रीमेंट ब्रोकर शोलेम जेम्स के जरिए हुआ था, जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और कई तथ्य सामने आए।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब आगे आरोपियों विशाल, आकाश और आनंद के परिवारवालों, और राजा रघुवंशी की मां व बहन से भी पूछताछ कर सकती है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale