शिलांग: राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। जांच के दौरान खाई से दूसरा धारदार हथियार (दाऊ) बरामद कर लिया गया है। यह वही हथियार है, जिसका इस्तेमाल 23 मई की सुबह राजा की हत्या के समय किया गया था।
कल यानी 17 जून को पुलिस ने सोनम रघुवंशी और तीनों आरोपियों विशाल, आकाश, और आनंद को लेकर घटनास्थल पर रिक्रिएशन किया था।
इस दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि राजा की हत्या के लिए दो दाऊ हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।
विशाल, आकाश और आनंद—तीनों ने एक-एक करके तीन गहरे वार किए थे।
हत्या के बाद राजा की लाश को खाई में फेंक दिया गया था। पहले एक दाऊ हथियार बरामद किया जा चुका था और अब आरोपियों की निशानदेही पर दूसरा दाऊ भी बरामद हो गया है।
पुलिस के पास मौजूद 23 मई की सुबह 9:25 बजे का एक वीडियो फुटेज भी है, जिसमें तीनों आरोपी नोंग्रियात गांव के पास जाते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं, सोनम और राजा का फुटेज सुबह 9:45 बजे का है। इससे यह साफ होता है कि हत्या की साजिश पहले से तय थी और सोनम ने आरोपियों को वक्त और इशारा दोनों दिए।
SP शिलांग ने कहा है कि इन वीडियो फुटेज से केस को जोड़ने में बड़ी कड़ी मिलेगी, और अब इन सभी आरोपियों के बयान रिकॉर्ड किए जाएंगे।
फिलहाल जांच टीम ने यह भी बताया कि घटना स्थल तक नीचे उतरने और वापस ऊपर आने में तकरीबन साढ़े आठ घंटे लगे, जिससे यह भी पता चलता है कि वारदात कितनी योजनाबद्ध और कठिन इलाक़े में की गई थी।
