लखनऊ: लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ लंगड़ा फाटक के पास हुई, जहां पुलिस की टीम ने ई-रिक्शा में जा रही महिला का बैग लूटने वाले शातिर लुटेरे अनीस को घेर लिया।
अभियुक्त अनीस ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और अनीस के पैर में गोली लग गई।
घायल हालत में अनीस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनीस के खिलाफ पहले से 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह जिलाबदर भी किया जा चुका था।
अनीस के साथ मौजूद दूसरा लुटेरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक देसी तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो ज़िंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल (टीवीएस अपाचे) बरामद की है।
