नाशिक: महाराष्ट्र के नाशिक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने मामूली कहासुनी के बाद अपने पति की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी महिला ने शव के 10 टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक की बोरियों में भरकर घर के बाहर ड्रेनेज पिट में फेंक दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद महिला नाशिक से गुजरात के बिलीमोरा शहर चली गई। हालांकि, शक से बचने के लिए वह समय-समय पर नाशिक अपने ससुराल आती रही। पति के परिवार द्वारा बार-बार पूछे जाने पर उसने यही कहा कि उसका पति काम पर बाहर गया है और जल्द लौट आएगा।
पति के लापता रहने पर महिला के जवाबों से संतुष्ट न होकर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को एक ड्रेनेज पिट से तेज दुर्गंध आने की सूचना मिली। मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। जब पिट को खोला गया, तो उसमें मानव शरीर के टुकड़े बरामद हुए।
शव के टुकड़ों का डीएनए परीक्षण कराया गया, जिसकी रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि यह शव उसी महिला के पति का है। इसके बाद पुलिस ने महिला को गुजरात से गिरफ्तार कर नाशिक लाया।
