राजा रघुवंशी के त्रयोदशी संस्कार में शामिल हुआ सोनम का भाई गोविंद, नार्को टेस्ट की मांग की

वहीं राजा रघुवंशी के समर्थकों में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता बरखा त्रेहान भी राजा के घर पहुंचीं और उनकी तस्वीर के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।

Sonam's Brother Govind Attends Raja Raghuvanshi's 'Trayodashi' Ritual, Demands Narco Test
Sonam's Brother Govind Attends Raja Raghuvanshi's 'Trayodashi' Ritual, Demands Narco Test

इंदौर: इंदौर के राजा रघुवंशी की रहस्यमय मौत के बाद आज उनका त्रयोदशी संस्कार किया गया। इस मौके पर जहां राजा के परिजन और सैकड़ों लोग मौजूद रहे, वहीं सोनम रघुवंशी के परिवार से केवल उनके भाई गोविंद ही संस्कार में शामिल हुए।

इससे पहले गोविंद ने राजा की मां से उनके घर जाकर मुलाकात की थी और उज्जैन में राजा के पिंडदान संस्कार में भी शामिल हुए थे। आज एक बार फिर वे राजा के अंतिम संस्कार में पहुंचे, लेकिन सोनम के अन्य परिजन अनुपस्थित रहे।

संस्कार के बाद मीडिया से बातचीत में गोविंद ने कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि सोनम इंदौर में राजा के घर रुकी थी या नहीं। लेकिन अब जब मामला इतना गंभीर हो गया है, तो मेरी राय है कि नार्को टेस्ट होना चाहिए।”

गोविंद ने यह भी खुलासा किया कि शिलांग पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है, और वह जल्द ही वहाँ जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने बनारस में सामने आए दो संदिग्धों का जिक्र करते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि इस पूरी घटना में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। यह सिर्फ एक हादसा नहीं लगता।”

वहीं राजा रघुवंशी के समर्थकों में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता बरखा त्रेहान भी राजा के घर पहुंचीं और उनकी तस्वीर के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale