वायरल वीडियो ने राजा रघुवंशी मौत मामले को दिया नया मोड़, सोनम वही सफेद शर्ट में दिखी जो शव के पास मिली थी

वीडियो में सोनम को वही सफेद शर्ट पहने देखा जा सकता है, जो पहले CCTV फुटेज में दिखाई दी थी और बाद में 2 जून को राजा रघुवंशी के शव के पास बरामद हुई थी।

Viral Video Adds New Twist to Raja Raghuvanshi Death Case: Sonam Seen in White Shirt Found Near Body
Viral Video Adds New Twist to Raja Raghuvanshi Death Case: Sonam Seen in White Shirt Found Near Body

शिलांग: इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम की रहस्यमय मौत के मामले में अब एक नया वीडियो सामने आया है, जो इस केस में आखिरी सबूतों में से एक माना जा रहा है। यह वीडियो मेघालय के डबल डेकर रूट ब्रिज ट्रेक का है, जिसे एक पर्यटक ने शूट किया था।

देवेंद्र सिंह नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो साझा करते हुए दावा किया है कि वह 23 मई 2025 को डबल डेकर ब्रिज ट्रिप पर गया था और उसी दौरान उसने यह वीडियो रिकॉर्ड किया था। देवेंद्र ने बताया कि वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान कैमरे में राजा और सोनम रघुवंशी ऊपर की ओर चढ़ते हुए कैद हो गए।

वीडियो में सोनम को वही सफेद शर्ट पहने देखा जा सकता है, जो पहले CCTV फुटेज में दिखाई दी थी और बाद में 2 जून को राजा रघुवंशी के शव के पास बरामद हुई थी। देवेंद्र के मुताबिक यह समय सुबह करीब 9:45 बजे का था, जब वह खुद अपने दोस्तों के साथ नीचे उतर रहा था।

देवेंद्र ने लिखा, “मैं कल अपना वीडियो दोबारा देख रहा था, तभी मुझे राजा और सोनम की फुटेज मिली। मुझे लगता है ये उनकी आखिरी रिकॉर्डिंग थी। राजा सामान्य लग रहे थे, शायद उन्हें अंदाजा नहीं था कि आगे क्या होने वाला है। मैं ये वीडियो पुलिस को भी भेज चुका हूं।”

देवेंद्र ने यह भी दावा किया कि उसके पास एक दूसरा वीडियो भी है, जिसमें इंदौर के तीन अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने राजा और सोनम से 20 मिनट पहले ट्रेकिंग शुरू की थी, और जिन्हें बाद में पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale