मेघालय के चर्चित डबल डेकर रूट ब्रिज मामले में सोनम और राजा रघुवंशी से जुड़ा एक और नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो करीब 15 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर एक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया। दावा है कि यह वीडियो दोनों के आख़िरी क्षणों में से एक है, जब वे चेरापूंजी के डबल डेकर रूट ब्रिज की ओर ट्रैकिंग करते हुए देखे जा रहे हैं।
वीडियो में सोनम और राजा एक चढ़ाई वाले रास्ते पर ऊपर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक अन्य युवक अपने 360 डिग्री कैमरे से नीचे की ओर उतरते हुए उन्हें अनजाने में कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है। यूजर के मुताबिक यह वीडियो सुबह करीब 9:45 बजे शूट हुआ था।
इंस्टाग्राम पर ‘देव सिंह’ नामक एक यूजर ने यह वीडियो अपलोड किया है। उसका दावा है कि उसके पास एक और वीडियो है, जिसमें सोनम और राजा के साथ आए तीन अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं। यूजर ने कहा है कि वह जल्द ही वह वीडियो भी पोस्ट करेगा।
