मुंबई के घाटकोपर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। लोकल ट्रेन से उतरते वक्त एक यात्री का पैर फिसल गया और वह पटरी पर गिर पड़ा। यह हादसा रात 8:02 बजे सेंट्रल लाइन पर स्थित घाटकोपर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुआ।
रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि वह यात्री कल्याण से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) जा रही लोकल ट्रेन में सफर कर रहा था। घाटकोपर स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय उसका संतुलन बिगड़ गया, और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में गिर पड़ा।
घायल यात्री को तुरंत पास के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
