पांढुर्णा, मध्य प्रदेश: देश भर में घरेलू हिंसा और उससे संबंधित अपराधों की बढ़ती खबरों के बीच, पांढुर्णा जिले की सौंसर तहसील के लावाघोघरी थाना क्षेत्र से एक और हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां धगड़िया माल गांव में एक पति ने शराब पीने से मना करने पर अपनी पत्नी को डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक, धगड़िया माल गांव निवासी रितुलाल मर्सकोले (32) ने अपनी पत्नी सुनीता मर्सकोले (30) की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि रितुलाल शराब नहीं पीता था, लेकिन उसकी पत्नी सुनीता शराब की आदी थी। बीते दिन, जब रितुलाल ने सुनीता को शराब पीते देखा तो उसने उसे मना किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में रितुलाल ने डंडों से सुनीता को इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना गांव के कोटवार ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने गंभीर प्रकृति के इस अपराध पर तत्काल, त्वरित कार्रवाई और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
इसी क्रम में, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राजेश बंजारे के नेतृत्व में लावाघोघरी थाना प्रभारी सी.एल. उईके द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, आरोपी रिंतुलाल पिता जंगलसिंह निवासी धगड़ियामाल को तत्काल दबिश देकर हिरासत में ले लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पत्नी सुनीता बाई को शराब पीने से मना करने की बात को लेकर हत्या करने की नीयत से डंडे से मारपीट करने की बात कबूल की, जिससे सुनीता की मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी रितुलाल मर्सकोले को विधिवत 12 जून 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सी.एल. उईके, सउनि बी.एस. रघुवंशी, सउनि गुणवंत पवार, प्र.आर. लवसिंह रघुवंशी (क्र. 206), आर. नवीन बोपचे (क्र. 588) और आर. प्रकाश दहीकर (क्र. 805) की अहम भूमिका रही।
