राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब सोशल मीडिया के सुराग भी पुलिस जांच का अहम हिस्सा बन गए हैं। जांच में सामने आया है कि 23 तारीख को दोपहर 2:14 बजे राजा के इंस्टाग्राम अकाउंट से आखिरी पोस्ट की गई थी — और यह पोस्ट सोनम रघुवंशी ने की थी।
इससे पहले करीब 1:30 बजे सोनम की राजा रघुवंशी की मां से फोन पर आखिरी बातचीत हुई थी। और इसी के कुछ देर बाद राजा की हत्या कर दी गई।
पुलिस को शक है कि हत्या की साजिश को अंजाम देने से पहले सोनम ने राजा का इंस्टाग्राम अकाउंट जानबूझकर एक्टिव दिखाने के लिए उसका इस्तेमाल किया। इस पोस्ट के बाद ही राजा का मोबाइल फोन हमेशा के लिए बंद हो गया।
