इंदौर, मध्य प्रदेश: इंदौर में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में एक भावुक मोड़ तब आया, जब आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी स्वयं राजा रघुवंशी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने राजा की मां से मुलाकात की और काफी देर तक गहरे दुख और संवेदना के साथ बातचीत की।
गोविंद ने राजा की मां के सामने खुलकर कहा— “मैं इस परिवार के साथ हूं। यदि मेरी बहन सोनम दोषी पाई जाती है, तो उसे कानून के अनुसार सजा मिलनी ही चाहिए। मैं राजा के परिवार की पीड़ा समझता हूं और उनकी भावनाओं का सम्मान करता हूं।”
गोविंद ने यह भी बताया कि जिस दिन से सोनम का नाम इस हत्याकांड में आया, उसी दिन उन्होंने अपने मन में यह निर्णय ले लिया था कि वह राजा रघुवंशी के परिवार के साथ खड़े रहेंगे, और यदि ज़रूरत पड़ी तो सोनम के हर गुनाह की भरपाई भी करेंगे।
