हापुड़, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाला और सोशल मीडिया के दौर की विडंबना को दर्शाता मामला सामने आया है। यहां एक महिला के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कम होने के विवाद में पति-पत्नी सीधे थाने पहुंच गए।
मामला हापुड़ के विजयेन्द्र नाम के व्यक्ति की शिकायत से शुरू हुआ। विजयेन्द्र ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी निशा लगातार इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती रहती हैं, जिससे घर के बाकी कामकाज प्रभावित होते हैं।
पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों, विजयेन्द्र और उनकी पत्नी निशा को थाने बुलाकर बात की। पत्नी निशा का कहना था कि घर के कामकाज में समय चले जाने की वजह से उनके दो इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कम हो गए हैं, और यही उनके बीच विवाद की मुख्य वजह बन गई।
