इंदौर, मध्य प्रदेश: इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। मृतक राजा की मां ने इस हत्या को तंत्र क्रिया और नरबलि से जोड़ते हुए सनसनीखेज दावा किया है।
राजा की मां का कहना है कि, “मुझे लगता है, मेरे बेटे की हत्या तांत्रिक रीति से की गई है। हो सकता है, सोनम ने राजा को नरबलि के रूप में चढ़ाया हो।”
उन्होंने बताया कि हत्या वाले दिन ग्यारस तिथि थी, जो तंत्र क्रियाओं के लिए विशेष मानी जाती है। उनका आरोप है कि कामाख्या देवी मंदिर में पूजा के बाद आरोपियों ने राजा की हत्या की साजिश को अंजाम दिया। राजा की गर्दन पर ‘वर’ शब्द उकेरा गया था, जो किसी तांत्रिक अनुष्ठान की ओर इशारा करता है।
राजा की मां ने यह भी कहा कि, “सोनम ने शायद हम सब पर वशीकरण किया था। हम जैसा वो कहती थी, वैसा ही करते थे। अब धीरे-धीरे हमें होश आ रहा है।”
उन्होंने इस हत्याकांड के पीछे करीब 15 लोगों की साजिश होने की आशंका जताई है और कहा है कि यह कोई साधारण प्रेम-त्रिकोण का मामला नहीं, बल्कि एक गहरी, सोची-समझी तांत्रिक साजिश हो सकती है।
