लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन, बेटी मीसा और परिवार संग केक काटा, RJD ने मनाया ‘सद्भावना दिवस’

लालू यादव के पटना स्थित आवास पर आज दिनभर नेताओं, कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों का तांता लगा रहने की संभावना है, जो उन्हें बधाई देने पहुंचेंगे।

Lalu Prasad Yadav Celebrates 78th Birthday, Cuts Cake with Daughter Misa and Family; RJD Observes 'Sadbhavana Diwas'
Lalu Prasad Yadav Celebrates 78th Birthday, Cuts Cake with Daughter Misa and Family; RJD Observes 'Sadbhavana Diwas'

पटना, बिहार: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बीती रात अपने 78वें जन्मदिवस के मौके पर बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती, पारिवारिक सदस्यों और बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर घर का माहौल भावुक और उत्साह से भरा रहा।

इस मौके पर RJD ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से तीन प्रमुख काम करने की अपील की गई — गरीबों को भोजन, कपड़े और किताबें वितरित करना।

Lalu Prasad Yadav Celebrates 78th Birthday, Cuts Cake with Daughter Misa and Family; RJD Observes 'Sadbhavana Diwas'

पार्टी ने इस दिन को ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार, पूरे बिहार में आरजेडी कार्यकर्ता आज विभिन्न स्थानों पर भंडारा, कपड़े वितरण और गरीब बच्चों के बीच किताबें बांटने जैसे कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

लालू यादव के पटना स्थित आवास पर आज दिनभर नेताओं, कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों का तांता लगा रहने की संभावना है, जो उन्हें बधाई देने पहुंचेंगे।

RJD द्वारा जारी वीडियो में लालू यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से समाज में भाईचारा, सेवा और सहयोग को बढ़ावा देने की अपील की है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale