ब्रसेल्स, बेल्जियम: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बार फिर आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा है। ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काया कैलास के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने कहा, “हम आपसे आग्रह करते हैं कि इसे भारत और पाकिस्तान के रूप में न देखें, बल्कि भारत और ‘टेररिस्तान’ के रूप में देखें।”
जयशंकर का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में आम नागरिकों की जान गई थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत का विवाद किसी देश से नहीं, आतंकवाद और उसके समर्थकों से है।
यूरोपीय संघ की ओर से काया कैलास ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “भारत को अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार अपने नागरिकों की रक्षा का पूरा अधिकार है।”
जयशंकर ने दो टूक कहा कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद जारी रहेगा, भारत जवाबी कार्रवाई करता रहेगा और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा।
Speaking to the press alongside EU HRVP @kajakallas in Brussels today.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 10, 2025
🇮🇳 🇪🇺
https://t.co/CclOYHebej
