बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड जिशान अख्तर कनाडा से गिरफ्तार, जल्द लाया जाएगा भारत

2 अक्टूबर 2024 को बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। जांच में खुलासा हुआ कि इस हत्या के तार कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके नेटवर्क से जुड़े हैं।

Mastermind Zishan Akhtar of Baba Siddique Murder Case Arrested in Canada, Will Soon Be Brought to India
Mastermind Zishan Akhtar of Baba Siddique Murder Case Arrested in Canada, Will Soon Be Brought to India

मुंबई: कांग्रेस के पूर्व विधायक और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों के बेहद करीबी माने जाने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिली है। इस केस के मुख्य साजिशकर्ता जिशान अख्तर को कनाडा में गिरफ्तार किया गया है। अब प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उसे जल्द भारत लाया जाएगा।

12 अक्टूबर 2024 को बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। जांच में खुलासा हुआ कि इस हत्या के तार कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके नेटवर्क से जुड़े हैं। सूत्रों के अनुसार, सलमान खान के करीबी होने के कारण बाबा को निशाना बनाया गया था।

बताया जा रहा है कि लॉरेंस ने अपने गुर्गों के जरिए AP ढिल्लों के कनाडा स्थित आवास पर भी फायरिंग करवाई थी। इसकी वजह यह थी कि सलमान खान और संजय दत्त ने मिलकर AP ढिल्लों के साथ एक म्यूजिक एल्बम पर काम किया था। इसी रंजिश के चलते गैंगस्टर नेटवर्क ने यह कदम उठाया।

इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी इसी गैंग के इशारे पर की गई थी।

जानकारी के मुताबिक, जिशान अख्तर को भरोसा दिलाया गया था कि उसे पूरी सुरक्षा दी जाएगी, जबकि वह साजिश का हिस्सा था।

इस हत्याकांड के बाद बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान सिद्दीकी को भी धमकी मिली थी। वहीं, सलमान खान के घर पर भी फायरिंग इसी नेटवर्क के शूटरों द्वारा की गई थी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale