जयशंकर का फ्रांस में बड़ा बयान: ‘हमारी लड़ाई आतंकवाद और उसके पोषकों से है, किसी देश से नहीं’

जयशंकर ने यह भी कहा कि अगर भारत पर हमला होता है तो भारत आतंकवादियों को कहीं भी, चाहे पाकिस्तान के भीतर ही क्यों न हों, ढूंढ निकालेगा।

Jaishankar's Big Statement in France: 'Our Fight is Against Terrorism and Its Patrons, Not Against Any Country'
Jaishankar's Big Statement in France: 'Our Fight is Against Terrorism and Its Patrons, Not Against Any Country'

पेरिस: अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रतिष्ठित फ्रेंच अख़बार La Figaro को दिए एक इंटरव्यू में दो टूक कहा कि भारत की लड़ाई आतंकवाद और उसके संरक्षकों के खिलाफ है — किसी देश के खिलाफ नहीं।

जयशंकर ने साफ कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद कश्मीर को लेकर नहीं, बल्कि आतंकवाद को लेकर है।

उन्होंने कहा, “भारत की नीति बहुत स्पष्ट है — जब तक सीमा पार से आतंकवाद जारी रहेगा, भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा।”

जयशंकर ने यह भी कहा कि अगर भारत पर हमला होता है तो भारत आतंकवादियों को कहीं भी, चाहे पाकिस्तान के भीतर ही क्यों न हों, ढूंढ निकालेगा।

इस दौरान विदेश मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी संदेश दिया कि आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale