पटना/गुवाहाटी : चर्चित सोनम रघुवंशी हत्याकांड में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी समेत अन्य आरोपियों को लेकर पटना के फुलवारीशरीफ थाना पहुंची, जहां सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज दोपहर में विशेष विमान के जरिए सभी आरोपियों को गुवाहाटी ले जाया जाएगा। वहां उनके खिलाफ दर्ज मामलों में आगे की कानूनी प्रक्रिया चलाई जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, मेघालय पुलिस की 4 सदस्यीय टीम सोनम को गाजीपुर से बक्सर होते हुए पटना लेकर आई है। अगला पड़ाव गुवाहाटी होगा, जहां से सोनम को शिलांग लाया जाएगा। शिलांग में सोनम को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। वहां उस पर हत्या से जुड़े गंभीर आरोपों पर आगे की कानूनी प्रक्रिया चलेगी।
फुलवारीशरीफ थाने में मौजूद सूत्रों के अनुसार, सोनम रघुवंशी को लेकर आए एक ड्राइवर ने बताया — “मैं सोनम मैम को लेकर आया हूं।”
सोचिये…… जो लड़की हनीमून मनाने गयी तो.. वो आज जब लौटती तो हाथो में गिफ्ट के पैकेट होते…हंसती मुस्कुराती हुई घर आती !
— Dr Monika Singh (@Dr_MonikaSingh_) June 9, 2025
लेकिन सोनम की हालत देखिये, दोनों हाथ बांधे हुए है अपने.. पुलिस धक्के दे कर ले जा रही है.. मुंह तक नही दिखा पा रही किसी को… क्या जिन्दगी होगी अब इसकी….… pic.twitter.com/Bme00Fz4os
