अमृतसर में थाना डी डिवीजन क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गियाना मंदिर स्थित टैक्सी स्टैंड पर एक बोलेरो गाड़ी की छत से बिना धड़ वाली मानव खोपड़ी मिलने से हड़कंप मच गया।
इस खोपड़ी के मिलने से इलाके में भय और दहशत का माहौल फैल गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और खोपड़ी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखवा दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर फॉरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है।
साथ ही जिला पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले सभी थानों को सूचित कर दिया गया है ताकि यदि किसी थाना क्षेत्र में बिना सिर की कोई अज्ञात लाश मिली हो तो मृतक की पहचान में मदद मिल सके।
सूत्रों के अनुसार, मानव खोपड़ी पर कुछ काले और सफेद बाल भी मौजूद हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना बहुत पुरानी नहीं है।
पुलिस ने बताया कि खोपड़ी को फिलहाल 72 घंटे के लिए मुर्दाघर में सुरक्षित रखा गया है।
