गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव और पसौंडा से पार्षद पद के प्रत्याशी रहे अकबर चौधरी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है।
पीड़ित के मुताबिक, धमकी फोन कॉल के जरिये और इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई है। इस घटना के बाद अकबर चौधरी के परिवार में दहशत का माहौल है।
फोन कॉल में दी 10 दिन में जान से मारने की धमकी
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के पसौंडा निवासी कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी कारोबारी अकबर चौधरी को बीती 6 जून को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया।
फोन करने वाले ने खुद को दक्ष चौधरी और अनु चौधरी का दोस्त बताते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। आरोपी ने फोन पर अकबर चौधरी को 10 दिन में जान से मारने की धमकी दी।
इंस्टाग्राम पर भी मिली धमकी
अकबर चौधरी ने बताया कि इसके बाद उन्हें इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए भी धमकी मिली।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने फोन नंबर और इंस्टाग्राम अकाउंट के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में अकबर चौधरी ने यह भी बताया कि एक सप्ताह पहले उन्होंने अनु चौधरी और मनीष के खिलाफ भी जान का खतरा जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
