शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र स्थित मुडिया कला गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर में सफाई के दौरान 100 से ज्यादा जहरीले सांपों का जखीरा मिला। यह खौफनाक नज़ारा देखकर घर के सदस्य ही नहीं, बल्कि पूरा गांव दहशत में आ गया।
घर के मालिक सरवन कुमार जब अपने घर की सफाई कर रहे थे, तो अचानक एक ड्रम के नीचे से एक सांप निकल आया। जब उन्होंने ड्रम हटाया, तो नीचे बने गड्ढे में सैकड़ों जहरीले सांप रेंगते दिखाई दिए। देखते ही देखते सांप घर में फैलने लगे, जिससे परिवार और पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई।
हालात बिगड़ते देख एक स्थानीय सपेरे को बुलाया गया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद सभी सांपों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा सांपों का जमावड़ा था, जो उन्होंने देखा। आशंका है कि इलाके में अब भी कुछ और सांप छिपे हो सकते हैं, जिससे आसपास के घरों में भी दहशत का माहौल है।
