मध्यप्रदेश की राजनीति में सोमवार को एक नया विवाद उस समय खड़ा हो गया जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। लेकिन इस दौरान उनके जूते न उतारने पर भारतीय जनता पार्टी ने नाराजगी जताई और इसे भारतीय संस्कारों के विरुद्ध बताया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “राज्य में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आए, लोकतंत्र में सबको आने का अधिकार है। लेकिन दादीजी (इंदिरा गांधी) को पुष्पांजलि अर्पित करते समय उन्होंने जूते नहीं उतारे, यह हमारे संस्कारों के अनुरूप नहीं है। उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए।”
बीजेपी प्रवक्ताओं ने भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने “इंदिरा गांधी के चरणों में फूल अर्पित करने की बजाय फूल फेंके”, जो कांग्रेस के अपने ही इतिहास और नेताओं के प्रति अनादर दर्शाता है।
वहीं कांग्रेस की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि विपक्ष मुद्दों से भटकाने की राजनीति कर रहा है।
राहुल गांधी का घमण्ड तो देखो,
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) June 3, 2025
खुद अपने पूर्वज को जूते पहनकर और फूल फेंककर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे। pic.twitter.com/baDzVV6N8L
