ठाणे, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के ठाणे में रविवार शाम एक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की बैटरी चार्जिंग के दौरान हुए विस्फोट के बाद आग लग गई। इस घटना में घर की तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रमुख यासीन ताडवी ने बताया कि यह घटना शाम करीब 5:15 बजे कौसा इलाके के अलमास कॉलोनी में घटी। विस्फोट के बाद लगी आग से तीनों महिलाएं झुलस गईं।
पीड़ितों की पहचान नुसरत सैयद (45), हफ्जा सैयद (24) और अफ्जा सैयद (18) के रूप में हुई है, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। नुसरत सैयद 30 प्रतिशत से अधिक जल गई हैं, जिसके कारण उन्हें मुंबई के एक विशेष अस्पताल में रेफर किया गया है।
