अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है। नगर निगम क्षेत्र की 56 वर्षीय महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिससे शहर में हड़कंप मच गया है। यह अमरावती में इस साल का पहला पॉजिटिव मामला है।
महिला को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में जांच के लिए लाया गया था, जहां कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। फिलहाल महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनका इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम संक्रमित महिला के परिजनों और संपर्क में आए लोगों की पहचान करने में जुटी है।
कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए जिला सामान्य अस्पताल में कोरोना जांच सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है। अस्पताल में 10 बेड का विशेष कोरोना वार्ड भी तैयार किया गया है।
सिविल सर्जन डॉ. दिलीप सौंदळे ने जानकारी दी कि हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ज़रूरत पड़ने पर अतिरिक्त इंतज़ाम किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।
