दिल्ली एनसीआर:दिल्ली और नोएडा में आज, 29 मई 2025 को मौसम गर्म और उमस भरा बना रहेगा। दिल्ली में अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम 30°C तक रहने की संभावना है, वहीं नोएडा में तापमान 40°C तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार, 30 मई के लिए दिल्ली में आंधी और बारिश की चेतावनी दी है। इसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 70 किमी/घंटा तक की तेज हवाएं चलने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कुछ जिलों में भीषण गर्मी है तो कहीं बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश की संभावना जताई गई है।
आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
जिन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, उनमें शामिल हैं, “फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बागपत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, बांदा और अन्य कई जिले।”
मौसम विभाग ने लोगों को बेहद जरूरी होने पर ही बाहर निकलने, तेज हवाओं से बचने और बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है।
