जकार्ता, इंडोनेशिया: जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय झा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर की अपनी यात्रा पूरी कर ली है और अब इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंच गया है।
यह प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहुंच और जागरूकता अभियान के तहत कई देशों का दौरा कर रहा है। जकार्ता पहुंचने से पहले, प्रतिनिधिमंडल ने जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर का सफलतापूर्वक दौरा किया है।
