गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित नाहल गांव में वांछित अपराधी कादिर को गिरफ्तार करने पहुंची नोएडा पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान हुई फायरिंग और पथराव में एक सिपाही को गोली लग गई, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी कादिर फरार हो गया है, जबकि गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र पर एक सूचना प्राप्त हुई कि नाहल गांव में गौतमबुद्धनगर के एक आरक्षी सौरभ को गोली लग गई है। उसे उसकी टीम द्वारा यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिली है कि नोएडा के थाना फेस-3 की पुलिस टीम नाहल गांव के रहने वाले एक वांछित अभियुक्त कादिर को गिरफ्तार करने आई थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और फायरिंग की।
थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर के उपनिरीक्षक सचिन द्वारा थाना मसूरी पर एक तहरीर प्रदान की गई है। तहरीर के आधार पर मसूरी थाने में समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, और अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस फरार आरोपी कादिर की तलाश में जुटी हुई है।
