IMF ने पाकिस्तान को फंड देने पर भारत की आपत्ति का दिया जवाब, बोला– होगी कड़ी निगरानी

IMF के संचार विभाग की निदेशक जूली कोजैक ने कहा कि पाकिस्तान को दी गई वित्तीय सहायता पिछले साल सितंबर में शुरू की गई विस्तारित कोष सुविधा के तहत थी।

IMF Responds to India's Objection on Pakistan Funding: Assures "Strict Monitoring
IMF Responds to India's Objection on Pakistan Funding: Assures "Strict Monitoring

पाकिस्तान को वित्तीय सहायता देने के मुद्दे पर भारत द्वारा उठाए गए सवालों पर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने सफाई पेश की है। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 16 मई को IMF से पाकिस्तान को दी जा रही आर्थिक मदद पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। उन्होंने आशंका जताई थी कि पाकिस्तान इस धनराशि का प्रयोग आतंकवादी ढांचे को मज़बूत करने के लिए कर सकता है।

IMF के संचार विभाग की निदेशक जूली कोजैक ने कहा कि पाकिस्तान को दी गई वित्तीय सहायता पिछले साल सितंबर में शुरू की गई विस्तारित कोष सुविधा (Extended Fund Facility – EFF) के तहत थी। इसकी समीक्षा के बाद ही 9 मई को बोर्ड ने इस राशि की मंजूरी दी थी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान द्वारा राशि का दुरुपयोग पाया गया, तो अगली समीक्षा में इसका कड़ाई से संज्ञान लिया जाएगा। कोजैक ने भरोसा दिलाया कि IMF की फंडिंग का उद्देश्य आर्थिक स्थिरता को समर्थन देना है, न कि किसी भी प्रकार के आतंकवाद को।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale