मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुरादाबाद जनपद की मुंडा पांडे पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। रविवार देर रात पुलिस की अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी के अनुसार, सऊदी अरब से आए पांच लोग जब दिल्ली से टांडा जा रहे थे, तभी बदमाशों ने बोलेरो और स्विफ्ट डिज़ायर कार में सवार होकर उनकी अर्टिगा गाड़ी को ओवरटेक कर किडनैप कर लिया। बदमाश उन्हें मुंडा पांडे थाना क्षेत्र के रोंढा झोंढ के जंगलों में ले गए।
सूचना मिलते ही मुरादाबाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को सामने देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में दो बदमाश – तौफीक (रामपुर दोराहा, मुरादाबाद) और राजा (काशीपुर) गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए।
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि बदमाशों को शक था कि सऊदी अरब से आए लोगों के पास सोना हो सकता है, इसलिए उन्हें टारगेट किया गया। घटना में प्रयुक्त बोलेरो और स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
