दिल्ली: बुराड़ी में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, CCTV फुटेज से खुलासा; लोग देखते रहे तमाशा

घायल नाबालिग जनता विहार, मुकुंदपुर का रहने वाला था और उसकी उम्र 16 वर्ष थी। वह अपने पड़ोस के एक अन्य नाबालिग के साथ अपने घर आ रहा था।

Delhi: Minor Stabbed to Death in Burari, CCTV Reveals Onlookers Did Nothing
Delhi: Minor Stabbed to Death in Burari, CCTV Reveals Onlookers Did Nothing

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक 16 वर्षीय नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा गया कि घायल लड़का गुहार लगाता रहा, लेकिन आसपास मौजूद लोग मदद करने के बजाय उसे अनदेखा कर आगे बढ़ते रहे।

घटना बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है। दिल्ली पुलिस को PCR कॉल के ज़रिए सूचना मिली कि पिंकी कॉलोनी, गांधी चौक बुराड़ी में एक लड़के को सीने में चाकू मारा गया है।

घायल नाबालिग जनता विहार, मुकुंदपुर का रहने वाला था और उसकी उम्र 16 वर्ष थी। वह अपने पड़ोस के एक अन्य नाबालिग के साथ अपने घर आ रहा था। रास्ते में गांधी चौक पर आरोपियों ने उन्हें रोका और घायल पर चाकू से वार किया। चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।

बुराड़ी थाने में हत्या के प्रयास का मामला (जिसे अब हत्या में बदल दिया गया है) दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग हैं या बालिग।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale