मुंबई: बच्ची को बचाने गहरे नाले में कूदा युवक, अपनी जान देकर बचाई मासूम की जिंदगी

शहजाद ने बहादुरी से बच्ची को बाहर निकाल लिया, लेकिन खुद पानी की तेज धारा और गहराई का शिकार हो गया।

Brave Youth Saves Child from Deep Drain in Mumbai, Loses His Own Life
Brave Youth Saves Child from Deep Drain in Mumbai, Loses His Own Life

मुंबई के घाटकोपर (पूर्व) के पंतनगर इलाके में सोमवार दोपहर एक दुखद घटना सामने आई, जहां एक 28 वर्षीय युवक, शहजाद खान, ने 8 साल की मासूम बच्ची की जान बचाने के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। बच्ची को सकुशल बचा लिया गया, लेकिन शहजाद जिंदगी की जंग हार गया।

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, घटना पंतनगर की है, जहां एक बच्ची अपने दोस्तों के साथ जॉय मैक्स स्कूल के पीछे खेल रही थी। खेल-खेल में उनकी गेंद गहरे नाले में जा गिरी, और उसे निकालने की कोशिश में बच्ची का संतुलन बिगड़ गया और वह नाले में गिर गई। बच्ची की चीख सुनकर वहां से गुजर रहे शहजाद खान ने बिना एक पल गंवाए नाले में छलांग लगा दी।

शहजाद ने बहादुरी से बच्ची को बाहर निकाल लिया, लेकिन खुद पानी की तेज धारा और गहराई का शिकार हो गया। जब तक राहत टीम मौके पर पहुंचती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले को आकस्मिक मौत के रूप में दर्ज किया है।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि यदि समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच जाती, तो शहजाद की जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale