कासगंज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कासगंज जिले के दौरे पर पहुंचे। वे सुबह 11:27 बजे पुलिस लाइन पहुंचे, जहाँ उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्हें रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया। सीएम ने पुलिस लाइन परिसर और अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री करीब पौने तीन घंटे तक जिले में मौजूद रहेंगे। इस दौरान उन्होंने 724 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और इसे जिले के लिए “नई ऊर्जा और संभावनाओं का द्वार” बताया।
सीएम योगी ने कहा, “यह सौभाग्य है कि मुझे भगवान वराह की जन्मस्थली पर आने का अवसर मिला है। मैं यहां की पुण्य धरा को नमन करता हूं।” उन्होंने डबल इंजन की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र मिलकर विकास की गति को नई ऊँचाई पर ले जा रहे हैं।
जनपद कासगंज में ₹724 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास एवं नवनिर्मित पुलिस लाइंस के उद्घाटन हेतु आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/yjlGxzj2lF
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 20, 2025
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने देश की सुरक्षा नीति को लेकर सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा, “भारत की सेना ने ऐसा सबक दुश्मनों को सिखाया है जो वे जिंदगीभर याद रखेंगे। अगर हमारे किसी एक नागरिक की जान जाएगी, तो हम दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारेंगे।”
