राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दो अलग-अलग चाकूबाजी की घटनाओं में दो युवकों की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान 29 वर्षीय कंवलजीत सिंह और 24 वर्षीय इशमीत सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, पहली घटना में इशमीत सिंह ने अपनी बहन के साथ हो रही बदसलूकी का विरोध किया, जिसके बाद आरोपियों ने उसे चाकू से गोदकर मार डाला। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी हमला करते हुए स्पष्ट दिख रहे हैं।
दूसरी घटना में 29 वर्षीय कंवलजीत सिंह की भी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जबकि दूसरे मामले में संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। इन घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है।
