LeT कमांडरों की बैठक का वीडियो वायरल, पाक सेना दे रही सुरक्षा

वीडियो में पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच ‘आर्मी-आतंकी भाई-भाई’ जैसे नारे लगाए जा रहे हैं — जो ISI और पाक सेना की आतंकवाद को खुले समर्थन का बड़ा प्रमाण माने जा रहे हैं।

Viral Video Shows LeT Commanders Meeting Under Pakistan Army Protection
Viral Video Shows LeT Commanders Meeting Under Pakistan Army Protection

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हुए कड़े सैन्य प्रहारों के बावजूद पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों ने PoK और पंजाब के इलाकों में एक बार फिर regrouping शुरू कर दी है। हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने इस खतरे को और भी स्पष्ट कर दिया है — जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के शीर्ष कमांडर आमिर हमजा और मोहम्मद शोएब की अगुवाई में एक बैठक हो रही है, और आतंकवादी जिहादी नारे लगा रहे हैं।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तानी सेना न सिर्फ वहां मौजूद है, बल्कि उनकी सुरक्षा में तैनात भी दिखाई दे रही है। वीडियो में पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच ‘आर्मी-आतंकी भाई-भाई’ जैसे नारे लगाए जा रहे हैं — जो ISI और पाक सेना की आतंकवाद को खुले समर्थन का बड़ा प्रमाण माने जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में PoK और पाक पंजाब के कई हिस्सों में छोटी-छोटी बैठकें आयोजित की गई हैं, जिनमें आतंकियों ने ‘गजवा-ए-हिंद’ के नारे लगाकर भारत के खिलाफ एक बार फिर से साजिशें तेज करने के संकेत दिए हैं। ऐसी ही एक बैठक में आतंकी मोहम्मद… की मौजूदगी की भी पुष्टि हो चुकी है, हालांकि वीडियो का विश्लेषण अभी जारी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale