बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गांव रौंडा के पास तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में महिला समेत 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही सीओ अनूपशहर और पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
डॉक्टरों ने घायलों में से 14 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे के वक्त डीसीएम में सवार सभी लोग पंजाब के भट्टों में मजदूरी करके अपने पैतृक गांव शाहजहांपुर लौट रहे थे।
हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं, इस टक्कर में डीसीएम चालक की भी मौके पर मौत हो गई।
