मुंबई: 7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पाकिस्तानी कलाकारों की ओर से आई आलोचनात्मक प्रतिक्रियाओं के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने कड़ा रुख अपनाया है। एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों, विशेष रूप से माहिरा खान और फवाद खान के बयानों की कड़ी निंदा करते हुए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी प्रतिभा पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को दोहराया है।
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर भारत विरोधी टिप्पणियां की हैं।
Media Release
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAOfficial) May 7, 2025
All Indian Cine Workers Association (AICWA) Strongly Condemns Anti-India Statements by Mahira Khan and Fawad Khan
Mumbai, India – The All Indian Cine Workers Association (AICWA) strongly condemns the anti-India statements made by Pakistani actress Mahira Khan and… pic.twitter.com/pEjqzAgy8a
AICWA ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है, “ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान और अभिनेता फवाद खान द्वारा दिए गए भारत विरोधी बयानों की कड़ी निंदा की है। दोनों ने खुलकर भारत की आलोचना की और देश की संप्रभुता की रक्षा में किए गए कदमों पर सवाल उठाए।” एसोसिएशन ने माहिरा खान के भारतीय सैन्य कार्रवाई को “कायरतापूर्ण” बताने और फवाद खान द्वारा आतंकवाद की निंदा करने के बजाय भारत के रुख की आलोचना करने और विभाजनकारी सोच का समर्थन करने की विशेष रूप से आलोचना की।
एसोसिएशन ने साफ तौर पर कहा है कि ये बयान सिर्फ भारत का अपमान नहीं हैं, बल्कि आतंकवाद के पीड़ितों और देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों का भी अपमान हैं। AICWA ने एक बार फिर दोहराया है कि वह पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्ममेकर्स और फाइनेंसर्स पर भारत में पूरी तरह से प्रतिबंध लागू करता है। एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी भारतीय कलाकार किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेगा, और न ही कोई ग्लोबल प्लेटफॉर्म उनके साथ साझा किया जाएगा।
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर आलोचना
AICWA ने फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का उदाहरण देते हुए उसके निर्माताओं, प्रोड्यूसरों और कलाकारों की निंदा की, जिन्होंने पुलवामा हमले, जिसमें कई भारतीय सैनिक शहीद हुए थे, के बावजूद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान को फिल्म में लिया। एसोसिएशन ने सवाल उठाया कि ऐसे फिल्ममेकर क्या संदेश देना चाहते हैं और भारत की भावनाओं के प्रति इसे “पूरी तरह से असम्मान” बताया।
Media Release by All Indian Cine Workers Association (AICWA)
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAOfficial) May 9, 2025
Date: 9th May 2025
AICWA Imposes Complete Ban on the Film “Abir Gulaal” – No Theatrical or OTT Release in Future
The film “Abir Gulaal” was not released on its scheduled date of 9th May 2025. AICWA now directly… pic.twitter.com/5TQSO7PYSQ
एसोसिएशन ने भारतीय म्यूजिक कंपनियों और सिंगर्स से भी अपील की है कि वे पाकिस्तानी कलाकारों को बढ़ावा देना बंद करें और देश के साथ खड़े हों। AICWA ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस प्रतिबंध का सम्मान करें और किसी भी तथाकथित “कलात्मक सहयोग” से पहले देशहित को प्राथमिकता दें।
प्रेस रिलीज में अंत में कहा गया है, “भारतीय कलाकारों और फिल्म निर्माताओं को तय करना होगा कि वे अपने देश के साथ खड़े रहेंगे या फिर ऐसे लोगों के साथ काम जारी रखेंगे जो खुलेआम भारत का विरोध करते हैं। जो लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देश का अपमान करते हैं, उन्हें हमारी इंडस्ट्री में काम करने का हक नहीं मिलना चाहिए। AICWA देश के साथ मजबूती से खड़ा है और ‘देश पहले’ के सिद्धांत को मानता है।”
देश पहले | जय हिंद | AICWA”
All Indian Cine Workers Association (AICWA) has permanently imposed a complete Ban on Pakistani artists, singers, filmmakers, and financiers.
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAOfficial) May 10, 2025
| #AICWA | #AllIndianCineWorkersAssociation | #OperationSindoor | #BanPakistan | #Pakistan | | #Pahalgam | #PahalgamAttack |… pic.twitter.com/isjTOYkaFY
