Bigg Boss 18 के अविनाश मिश्रा का माहिरा खान पर हमला: “भारत में काम मांगने मत आना”

Avinash Mishra Attacks Mahira Khan: "Don't Come to India for Work"
Avinash Mishra Attacks Mahira Khan: "Don't Come to India for Work"

मुंबई: भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान की टिप्पणी पर बिग बॉस 18 के प्रतियोगी अविनाश मिश्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। माहिरा खान ने भारत के इस  मिलिट्री ऑपरेशन को ‘कायरतापूर्ण’ बताया था, जिसके बाद अविनाश मिश्रा ने उन्हें आड़े हाथों लिया।

भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) स्थित नौ आतंकी लॉन्च पैडों को निशाना बनाया था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमला का बदला लेने के उद्देश्य से की गई थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।

माहिरा खान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आलोचना करते हुए कहा था, “भारत, तुम्हारी जंग और नफरत फैलाने वाली बयानबाजी कई सालों से जारी है… तुम आधी रात को शहरों पर हमला करते हो और इसे जीत कहते हो? शर्म आनी चाहिए तुम्हें।”

इसके जवाब में अविनाश ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “माहिरा दीदी, माहौल ठीक होने के बाद भारत में काम मांगने मत आना। सबूत पूरी दुनिया देख चुकी है। कुछ लोग अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए गद्दारी पर उतर आते हैं।”

उन्होंने भारत के कुछ कलाकारों को भी निशाने पर लिया, जिन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है, “अगर आप ब्रांड या फॉलोवर्स के डर से अपने देश के लिए नहीं बोल सकते, तो भारत का प्रतिनिधित्व करने का दिखावा भी मत करो। चुप्पी कायरता है।”

Avinash Mishra Attacks Mahira Khan: "Don't Come to India for Work"

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale